Dakshin Bharat Rashtramat

कुलभूषण के अपहरण में आईएसआई के मददगार मुफ्ती शाह मीर की पाकिस्तान में हत्या

वह हथियारों और इन्सानों की तस्करी करता था

कुलभूषण के अपहरण में आईएसआई के मददगार मुफ्ती शाह मीर की पाकिस्तान में हत्या
Photo: PixaBay

क्वेटा/दक्षिण भारत। भारत के सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव का ईरान से अपहरण करने में पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद करने वाले 'उपदेशक' की बलोचिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात बंदूकधारियों ने शुक्रवार रात को उस पर हमला किया था।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि मुफ्ती शाह मीर बलोचिस्तान का चर्चित शख्स था। उस पर पहले भी दो बार हमले हुए थे, लेकिन तब वह बच गया था। पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी की मानें तो शाह मीर रात की नमाज के बाद तुर्बत की मस्जिद से बाहर निकल रहा था। उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बंदूकधारी आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।

शाह मीर को बहुत निकट से कई गोलियां मारी गईं। इससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) नामक कट्टरपंथी पार्टी का सदस्य था। इसके अलावा वह हथियारों और इन्सानों की तस्करी करता था।

शाह मीर आईएसआई के अधिकारियों का बहुत करीबी था। वह उनकी मदद से तस्करी में लिप्त रहता था। वह भारतीय इलाकों में आतंकवादियों की घुसपैठ भी कराता था। 

गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद ईरान में कारोबार करते थे। आईएसआई ने उनका अपहरण कर जासूसी के आरोप लगाए थे। पाकिस्तानी फौजी अदालत ने उन्हें मृत्युदंड सुनाया था।

About The Author: News Desk

News Desk Picture