Dakshin Bharat Rashtramat

एमके स्टालिन ने 100 गुलाबी ऑटो लॉन्च किए, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की घोषणा की

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ समारोह

एमके स्टालिन ने 100 गुलाबी ऑटो लॉन्च किए, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की घोषणा की
Photo: @mkstalin X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यहां नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में राज्य के सामाजिक कल्याण और महिला अधिकारिता विभाग की ओर से महिला लाभार्थियों को 100 गुलाबी ऑटो भेंट किए।

उन्होंने घोषणा की कि कांचीपुरम, इरोड, धर्मपुरी, शिवगंगा, थेनी, कुड्डालोर, नागापट्टिनम, रानीपेट और करूर जिलों में 72 करोड़ रुपए की लागत से नए कामकाजी महिला छात्रावास (थोझियार विदुथी) बनाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 700 बिस्तरों वाले छात्रावासों में बायोमेट्रिक प्रवेश, वाई-फाई सुविधा, शुद्ध पेयजल और 24 घंटे सुरक्षा सहित कई सुविधाएं होंगी।

उन्होंने पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से शहरी स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को 50 इलेक्ट्रिक ऑटो सौंपे। बाद में उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की।

इसके अलावा, स्टालिन ने राज्यभर में 34,073 स्वयं सहायता समूहों की 4,42,949 महिला सदस्यों के लिए 3,190.10 करोड़ रुप की ऋण लिंकेज योजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों की 46,592 महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को 366.26 करोड़ रुपए के बैंक ऋण प्रदान किए।
    
उन्होंने मदर टेरेसा महिला विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति यशोदा षणमुगसुंदरम को साल 2025 के लिए अवैयार पुरस्कार प्रदान किया, तथा कन्याकुमारी जिला कलेक्टर अझुघु मीना और कांचीपुरम जिला कलेक्टर कलईसेलवी मोहन को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य बालिका संरक्षण दिवस पुरस्कार प्रदान किए।

About The Author: News Desk