Dakshin Bharat Rashtramat

हमास पर भड़के ट्रंप, दे दी 'आखिरी' चेतावनी

कहा- 'एक समझदारी भरा फैसला लें'

हमास पर भड़के ट्रंप, दे दी 'आखिरी' चेतावनी
Photo: WhiteHouse FB Page

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि हमास को बाकी बचे इजरायली बंधकों को रिहा करना होगा या फिर विनाश का सामना करना होगा। उन्होंने यह चेतावनी तब दी है, जब इजरायल और फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह के बीच कैदियों की अदला-बदली के बारे में बातचीत कथित तौर पर रुक गई।

ट्रंप ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर हमास को संबोधित करते हुए लिखा, ''शालोम हमास' का मतलब है नमस्ते और अलविदा - आप चुन सकते हैं। सभी बंधकों को अभी रिहा करें, बाद में नहीं, और जिन लोगों की आपने हत्या की है, उनके शवों को तुरंत वापस करें, अन्यथा आपके लिए सब खत्म हो जाएगा।'

ट्रंप ने कहा, 'केवल बीमार और विकृत लोग ही शव रखते हैं, और तुम तो बीमार और विकृत हो! मैं इजरायल को वह सब कुछ भेज रहा हूं, जो उसे काम पूरा करने के लिए चाहिए। अगर मेरी बात नहीं मानेंगे तो हमास का एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं अभी आपके पूर्व बंधकों से मिला हूं, जिनकी ज़िंदगी आपने बर्बाद कर दी है। यह आपके लिए आखिरी चेतावनी है! नेतृत्व के लिए, अब गाजा छोड़ने का समय आ गया है, जब तक आपके पास मौका है।'

उन्होंने कहा, 'साथ ही, गाजा के लोगों के लिए: एक सुंदर भविष्य आपका इंतजार कर रहा है, लेकिन अगर आप बंधकों को पकड़े रखते हैं तो नहीं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो मर जाएंगे! एक समझदारी भरा फैसला लें। बंधकों को अभी रिहा करें, नहीं तो बाद में आपको बहुत कुछ भुगतना पड़ेगा!'

About The Author: News Desk

News Desk Picture