बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जीताे नाॅर्थ और साउथ चैप्टर द्वारा आगामी विश्व नवकार दिवस की तैयारियाें काे लेकर राजाजीनगर स्थित जीताे ऑफिस में एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयाेजित की गई।
नाॅर्थ चैप्टर के चेयरमैन विमल कटारिया एवं साउथ चैप्टर के चेयरमैन रंजीत साेलंकी ने कार्य प्रणाली की दिशा पर अपने विचार प्रस्तुत किए और सभी सदस्याें के सुझावाें की सराहना की।
केकेजी जाेन के चेयरमैन प्रवीण बाफना ने इस अवसर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिवस जैन समाज के लिए ऐतिहासिक रूप से महत्त्वपूर्ण हाेगा और इसकी तैयारी के लिए सभी काे अभी से जुट जाना चाहिए।
इस बैठक में केकेजी जाेन के महामंत्री दिलीप जैन एवं काेषाध्यक्ष ओम जैन भी उपस्थित थे। नार्थ के महामंत्री विजय सिंघवी ने बैठक का संचालन किया।
साउथ के महामंत्री नितिन लूनिया ने धन्यवाद दिया। नवकार दिवस के संयाेजक दिनेश खिंवेसरा एवं महेंद्र जैन ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।