Dakshin Bharat Rashtramat

शिक्षकाें के हाथों में होता है देश के भविष्य का निर्माण: साध्वी संयमलता

साध्वी मार्दवश्री ने बच्चाें काे याददाश्त बढ़ाने के टिप्स दिए

शिक्षकाें के हाथों में होता है देश के भविष्य का निर्माण: साध्वी संयमलता
साध्वी मनीषा प्रभा ने कन्नड़ में विचार व्यक्त किए

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। साध्वीश्री संयमलताजी ने विहार के दाैरान आदिचुनचुनगिरि हायर प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियाें काे संबाेधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी हमारे देश के शुभ भविष्य हैं, इनका जीवन अच्छा बने, सच्चा बने तथा चरित्र उज्ज्वल बने तभी देश की उन्नति के मार्ग में आगे बढ़ा जा सकता है।

साध्वीश्री मार्दवश्रीजी ने बच्चाें काे याददाश्त बढ़ाने के टिप्स बताते हुए शिक्षकाें के साथ बातचीत करते हुए कहा टीचर्स आर क्रिएटर आफ आवर कंट्री ब्राइट फ्यूचर। उन्हाेंने कहा नई पीढ़ी शिक्षकाें के द्वार पर कुछ सीखने के लिए, पाने के लिए नहीं बल्कि अच्छे जीवन के निर्माण का सपना लेकर आती है। देश का भविष्य भी उनके हाथाें में है, उन पर निर्भर है। इसलिए शिक्षक वर्ग अपना जीवन स्वच्छ निर्मल व पवित्र बनाएं जिसका बच्चाें की मन पर जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। एक अच्छा शिक्षक हजार विद्यार्थियाें के जीवन का निर्माता हाेता है। 

साध्वी मनीषा प्रभाजी ने कन्नड़ भाषा में अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चाें काे अर्ह एवं महाप्राण ध्वनि का प्रयाेग करवाया। साध्वीश्री बेंगलूरु की तरफ विहार कर रही हैं। इस माैके पर अध्यक्ष मंगल काेचर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल मांडाेत, ललित सेठिया, तेयुप अध्यक्ष कमलेश चाेपड़ा आदि उपस्थित थे।

About The Author: News Desk

News Desk Picture