Dakshin Bharat Rashtramat

पंजाब सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

उसकी पहचान की जा रही है

पंजाब सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर
Photo: @BSF_Punjab X account

अमृतसर/जम्मू/दक्षिण भारत। पंजाब के पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार सुबह बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा चौकी ताशपतन इलाके में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने के बावजूद घुसपैठिया इस तरफ आने के बाद नहीं रुका।

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए को बाद में मार गिराया गया। उसकी पहचान की जा रही है।

बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।

बीएसएफ भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करता है, जिसमें पंजाब में 553 किलोमीटर लंबा क्षेत्र भी शामिल है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture