Dakshin Bharat Rashtramat

काश पटेल ने भगवद्गीता पर हाथ रखकर एफबीआई निदेशक के रूप में शपथ ली

शपथ समारोह में पटेल की महिला मित्र भी मौजूद थीं

काश पटेल ने भगवद्गीता पर हाथ रखकर एफबीआई निदेशक के रूप में शपथ ली
Photo: @FBI X account

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। काश पटेल ने भगवद्गीता पर हाथ रखकर एफबीआई के नौवें निदेशक के रूप में शपथ ली। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक प्रथम पीढ़ी का भारतीय अपनी विरासत को प्रतिबिंबित करते हुए अमेरिकी स्वप्न को जी रहा है।

अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार को पटेल की पुष्टि के लिए 51 से 49 मतों से मतदान किया। शुक्रवार को शपथ समारोह में पटेल के परिवार के सदस्य और उनकी महिला मित्र भी मौजूद थीं।

एफबीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बताया, 'एफबीआई निदेशक के रूप में अपने पहले आधिकारिक दिन पर, काश पटेल ने वॉल ऑफ ऑनर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने एफबीआई के उन बहादुर सदस्यों को सम्मानित किया, जिन्होंने अमेरिकी लोगों के लिए बलिदान दिया था।'

काश पटेल का जन्म 25 फरवरी, 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में भारतीय गुजराती परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता पहली बार 1970 के दशक की शुरुआत में पूर्वी अफ्रीका के युगांडा से कनाडा आए। 

इसके बाद वे अमेरिका आ गए। यहां काश के पिता एक विमानन कंपनी में वित्तीय अधिकारी के रूप में काम करने लगे थे। काश ने हाई स्कूल के बाद साल 2002 में रिचमंड विश्वविद्यालय से इतिहास और आपराधिक न्याय में बीए की डिग्री हासिल की थी।

उन्होंने साल 2005 में पेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ, न्यूयॉर्क से अपनी जेडी पूरी की तथा साल 2004 में इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अंतरराष्ट्रीय कानून में प्रमाण पत्र प्राप्त किया था।

About The Author: News Desk

News Desk Picture