Dakshin Bharat Rashtramat

ज्ञानेश कुमार ने मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया

विवेक जोशी ने चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाला

ज्ञानेश कुमार ने मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया
Photo: ECI Photo

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। वहीं, विवेक जोशी ने चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

मार्च 2024 तक चुनाव आयुक्त के पद पर कार्यरत ज्ञानेश कुमार को सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर पदोन्नत किया गया।

ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयोग के प्रमुख के रूप में राजीव कुमार का स्थान लिया, जिन्होंने मंगलवार को अपना पद छोड़ दिया था।

सुखबीर सिंह संधू अन्य चुनाव आयुक्त हैं। हरियाणा कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी जोशी को सोमवार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया।

कार्यभार संभालने के बाद मतदाताओं को दिए अपने संदेश में कुमार ने कहा, 'राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है। इसलिए भारत के हर नागरिक को जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, मतदाता बनना चाहिए और हमेशा मतदान करना चाहिए।'

कुमार ने कहा कि 'चुनाव आयोग मतदाताओं के साथ था, है और हमेशा रहेगा।'

About The Author: News Desk