Dakshin Bharat Rashtramat

... तो इस तारीख को होगा दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह!

पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर अंतिम फैसला करेगी

... तो इस तारीख को होगा दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह!
Photo: BJP X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेने की संभावना है। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि शपथग्रहण समारोह 20 फरवरी को शाम करीब 4.30 बजे होने की संभावना है, जिसमें पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक संभवतः बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है, जब पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर अंतिम फैसला करेगी।

उन्होंने बताया कि बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के विवरण पर चर्चा की जाएगी। भाजपा हाल में हुए विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल करके 26 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है। इन चुनावों के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे।

पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) के एक दशक लंबे शासन को समाप्त कर दिया है। उसने 70 सदस्यीय सदन में 48 सीटें जीतीं, जबकि आप को 22 सीटें मिली हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की हार से यह जीत और भी खास हो गई है। उन्हें नई दिल्ली सीट से भाजपा के प्रवेश वर्मा ने हराया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture