बेंगलूरु/दक्षिण भारत। स्थानीय जीण माता सेवा समिति के तत्वावधान में फाल्गुन मास के अवसर पर निशान यात्रा का आयाेजन किया गया। नेलमंगला केएमसी ग्लास फैक्ट्री में सर्वप्रथम निशान पूजन व ज्याेत प्रज्ज्वलित की गई।
सभी भक्ताें काे निशान वितरण किया गया और शाेभायात्रा के साथ निशान यात्रा एलचागिरि स्थित जीण माता मंदिर के लिए रवाना हुई। मन्दिर पहुँच कर भक्ताें ने माँ जीण भवानी काे निशान चढ़ाए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजू भूतड़ा, सचिव आर. किशन साेलीवाल, अनूप अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रवि अग्रवाल, मुकेश शर्मा ने व्यवस्था संभाली। दादी धाम प्रचार समिति ने निशान यात्रा के दाैरान जलपान की सेवा की।
इस माैके पर दादी धाम प्रचार समिति के सदस्याें का सम्मान किया गया।