Dakshin Bharat Rashtramat

दिल्ली में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया

भूकंप का केंद्र धौला कुआं में एक महाविद्यालय के निकट था

दिल्ली में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया
Photo: Google Map

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में सोमवार तड़के 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।

किसी भी प्रकार की क्षति या चोट की तत्काल कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केन्द्र नई दिल्ली में था और यह सुबह 5:36 बजे जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर आया।

एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख विशेष शिक्षा महाविद्यालय के निकट था।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में, जिसके पास एक झील है, हर दो से तीन साल में एक बार छोटे, कम तीव्रता वाले भूकंप आते रहते हैं। साल 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।

अधिकारी ने बताया कि भूकंप के समय तेज आवाज भी सुनी गई। एक्स पर एक पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं!'

उसने नागरिकों से आपात स्थिति में आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर कॉल करने का भी आग्रह किया।

भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कई ऊंची इमारतों के निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।'

सोशल मीडिया पर वीडियो के दृश्यों में दिल्ली-एनसीआर में लोग अपने घरों के बाहर इंतजार करते नजर आए, जो भूकंप से भयभीत थे। एक शख्स ने कहा कि यह पहली बार है, जब इतना तेज भूकंप महसूस किया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture