बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (बीएचईएल) ने ईपीसी आधार पर तेलंगाना के मंचेरियल जिले में 1x800 मेगावाट आदिलाबाद सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लि. (एससीसीएल) से ऑर्डर हासिल किया है।
अनुबंध के तहत, बीएचईएल के कार्य क्षेत्र में सिविल कार्यों के साथ डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, निर्माण और कमीशनिंग शामिल है। इस दायरे में उत्सर्जन नियंत्रण के लिए अत्यधिक कुशल, अत्याधुनिक उपकरणों की आपूर्ति भी शामिल है।
प्रस्तावित इकाई मौजूदा 2x600 मेगावाट चालू इकाइयों के निकट स्थापित की जाएगी। इन इकाइयों के लिए बीटीजी स्कोप भी बीएचईएल को सौंपा गया था। दोनों इकाइयों को साल 2016 में कमीशन किया गया था।
बीएचईएल ने तेलंगाना में विभिन्न संस्थाओं के लिए 75 प्रतिशत से ज्यादा कोयला आधारित सेट स्थापित किए हैं।