Dakshin Bharat Rashtramat

प. बंगाल सरकार की आपत्ति खारिज, उच्च न्यायालय ने आरएसएस की रैली को अनुमति दी

बर्दवान जिले में रैली आयोजित करने की सशर्त अनुमति दी

प. बंगाल सरकार की आपत्ति खारिज, उच्च न्यायालय ने आरएसएस की रैली को अनुमति दी
Photo: RSSOrg FB Page

कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल सरकार की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आरएसएस को 16 फरवरी को बर्दवान जिले में रैली आयोजित करने की सशर्त अनुमति दे दी।

रैली, जिसे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत संबोधित करने वाले हैं, के आयोजकों ने राज्य पुलिस द्वारा इस आधार पर अनुमति देने से इन्कार करने के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया था कि जारी माध्यमिक परीक्षा के दौरान लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल से परीक्षार्थियों को परेशानी होगी।

न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की पीठ ने रैली की अनुमति दे दी, बशर्ते आयोजकों को उपस्थित भीड़ की संख्या के साथ-साथ लाउडस्पीकरों की आवाज पर भी नियंत्रण रखना होगा।

याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि रैली स्थल के निकट कोई स्कूल नहीं है, जबकि पीठ ने टिप्पणी की कि प्रस्तावित रैली के दिन रविवार को कोई परीक्षा नहीं है।

आरएसएस का कार्यक्रम रविवार को तलित पूर्व बर्धमान जिले में सुबह 11 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture