नई दिल्ली/दक्षिण भारत। बीएचईएल ने महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 2x660 मेगावाट कोराडी सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन (यूनिट 11 और 12) की स्थापना के लिए बड़ा ऑर्डर हासिल किया है। यह महाजेनको द्वारा बीएचईएल को दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस परियोजना में बीएचईएल के कार्यक्षेत्र में मुख्य संयंत्र पैकेज और संबंधित सहायक उपकरणों के साथ सभी जरूरी विद्युत, सिविल और संरचनात्मक कार्यों के डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, इरेक्शन, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है।
कंपनी के कार्यक्षेत्र में उन्नत, उच्च-दक्षता वाले उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों की आपूर्ति भी शामिल है।
बीएचईएल निर्मित सेट महाराष्ट्र में महाजेनको की कुल स्थापित कोयला-आधारित उत्पादन क्षमता में 75 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान देते हैं। कंपनी वर्तमान में महाजेनको की 660 मेगावाट भुसावल परियोजना को भी निष्पादित कर रही है।