अहमदाबाद: अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी वाला पत्र मिला

विमान में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है

Photo: PixaBay

अहमदाबाद/दक्षिण भारत। यहां सोमवार सुबह उतरे एक अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी भरा पत्र मिला, जिसके बाद अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे जेद्दा-अहमदाबाद विमान में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि एक सीट के नीचे धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की तलाशी ली।

रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 'जेद्दाह से यात्रियों को लेकर एक विमान सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा। सभी यात्रियों के उतरने के बाद, सफाई कर्मचारियों को विमान को उड़ाने की धमकी वाला एक नोट मिला। स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है।'

अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के फिंगरप्रिंट और लिखावट का मिलान करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि इस कृत्य के पीछे उनमें से कोई तो नहीं था।

उन्होंने कहा, 'हम हर यात्री के फिंगरप्रिंट और हस्तलिपि की जांच करेंगे। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।'

About The Author: News Desk