Dakshin Bharat Rashtramat

'आप' के अवध ओझा पटपड़गंज से भारी अंतर से हारे

रवींद्र सिंह नेगी 74060 वोट लेकर अव्वल रहे हैं

'आप' के अवध ओझा पटपड़गंज से भारी अंतर से हारे
फोटो: भारत निर्वाचन आयोग

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग कराने वाले शिक्षक अवझ ओझा दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार गए हैं। उन्हें आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज से टिकट दिया था। यहां से ओझा 28072 के भारी अंतर से हारे हैं।

अवध ओझा को 45988 वोट मिले हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी के रवींद्र सिंह नेगी 74060 वोट लेकर अव्वल रहे हैं। इस सीट से भी कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर रहा है। उसके उम्मीदवार अनिल कुमार को सिर्फ 16549 वोट मिले हैं।

पटपड़गंज से 9 उम्मीदवार मैदान में थे। बहुजन समाज पार्टी के ओम शंकर पांडे को 756 वोट, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता के प्रकाश चंद्र जोशी को 188 वोट, दिल्ली जनता पार्टी के गोपाल प्रसाद को 137 वोट मिले हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार डिब्लू सिंह भी 117 वोट लेने में सफल रहे। एक और निर्दलीय उम्मीदवार जगदीश ओझा के खाते में 108 वोट आए हैं। अहीर नेशनल पार्टी की उम्मीदवार दीपा देवी को 57 वोट मिले हैं। नोटा के हिस्से में 692 वोट आए हैं।  

About The Author: News Desk

News Desk Picture