नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव मतगणना के रुझानों में फिर पिछड़ गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, केजरीवाल 1170 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
ये पंक्तियां लिखे जाने तक मतगणना के 9 राउंड हो चुके थे। अब तक केजरीवाल को 18097 वोट मिल चुके हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के परवेश साहिब सिंह को 19267 वोट मिल चुके हैं। कांग्रेस के संदीप दीक्षित को अब तक महज 3113 वोट मिले हैं। वे तीसरे स्थान पर हैं।
इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के वीरेंद्र को 105, अभिनव भारत पार्टी के संतोष राय को 39, भारतीय लिबरल पार्टी के डॉ. मुनीश कुमार रायजादा को 38, जातीय जन सेना पार्टी के दुग्गीराला नागेश्वर राव को 27, आपकी अपनी पार्टी (पीपुल्स) के नरेश कुमार को 26 वोट मिल चुके हैं।
नई दिल्ली सीट से अब तक 179 वोट नोटा के हिस्से में आए हैं। अभी चार राउंड की मतगणना बाकी है, लिहाजा आंकड़ों में बदलाव संभव है।