Dakshin Bharat Rashtramat

दिल्ली के एक कॉलेज और एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली

टीमें परिसर की जांच कर रही हैं

दिल्ली के एक कॉलेज और एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली
Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के एक प्रमुख कॉलेज और एक स्कूल को शुक्रवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस ने परिसर की तलाशी के लिए विस्फोटक निरोधक इकाइयों और डॉग स्क्वॉड को तैनात किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, धमकी भरे ईमेल दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज और मयूर विहार स्थित एहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल को भेजे गए थे।

पूर्वी दिल्ली जिले के एक अधिकारी ने बताया कि मयूर विहार फेज-1 स्थित एहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल के अधिकारियों ने सुबह करीब 6:40 बजे पुलिस को सूचना दी कि उन्हें परिसर में बम होने के संबंध में एक ईमेल मिला है।

अधिकारी ने बताया कि टीमें परिसर की जांच कर रही हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture