Dakshin Bharat Rashtramat

फ्रीडम हैल्दी कुकिंग ऑयल्स ने बंपर ड्रॉ के विजेताओं को दिए पुरस्कार

सीजन के दौरान ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रमोशनल स्कीम शुरू की गई थी

फ्रीडम हैल्दी कुकिंग ऑयल्स ने बंपर ड्रॉ के विजेताओं को दिए पुरस्कार
कर्नाटक, आंप्र, तेलंगाना, ओडिशा, छग को शामिल किया गया था

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। खाद्य तेलों के अग्रणी ब्रांड फ्रीडम हैल्दी कुकिंग ऑयल्स ने बेंगलूरु के लिए ‘गो फॉर फ्रीडम गोल्ड ऑफर’ के बंपर ड्रॉ विजेताओं की घोषणा की। इसके तहत एक भाग्यशाली विजेता को 50 ग्राम सोने का सिक्का, जबकि दो विजेताओं को 10 ग्राम सोने के सिक्के मिले हैं। अभिनेत्री आशिका रंगनाथ ने विजेताओं को ये पुरस्कार दिए।

बता दें कि त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रमोशनल स्कीम शुरू की गई थी। इसमें कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ को शामिल किया गया था। इनमें 100 उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1 ग्राम सोना जीतने के साथ ही बंपर ड्रॉ में भाग लेने का मौका भी मिला था। इस योजना को सभी राज्यों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली थी।

इस अवसर पर जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स इंडिया लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एंड मार्केटिंग) पी चंद्रशेखर रेड्डी ने कहा, 'हम हमेशा अपने उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित उत्पाद उपलब्ध कराने से आगे देखने के उत्साह से प्रेरित रहे हैं। इस ऑफर से लोगों में खुशी की लहर है। हमें खुशी है कि इससे अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों को पुरस्कार मिले हैं। हम सभी भाग्यशाली विजेताओं को बधाई देना चाहते हैं। उन सभी ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने इस योजना में भाग लिया और इसे सफल बनाया।'

फ्रीडम हैल्दी कुकिंग ऑयल्स के जीएम (मार्केटिंग) चेतन पिंपलखुटे ने कहा, 'हमारा मिशन ऐसे खाद्य तेल उपलब्ध कराकर ज्यादा हैल्दी खाना पकाने की आदतों को प्रेरित करना है, जो न सिर्फ पोषक तत्त्वों से भरपूर हों, बल्कि हृदय के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा दें। मैं सभी भाग्यशाली विजेताओं को बधाई और ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहता हूं।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture