Dakshin Bharat Rashtramat

31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे: अमित शाह

शाह ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे: अमित शाह
Photo: BJP X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए 'आप' पर खूब हमला बोला। उन्होंने लोगों से सवाल पूछा, '10 वर्षों तक, अनेक वादे कर केजरीवाल और उनके चट्टे-बट्टों ने दिल्ली को क्या दिया? 

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार दिया, कूड़ा-कचरा दिया, जहरीला पानी दिया, तुष्टीकरण दिया और दिल्ली को धोखा दिया।

अमित शाह ने कहा कि देशभर में एक ही शिक्षा मंत्री है, जो शराब घोटाला मामले में जेल गया है। शिक्षा मंत्री का काम होता है बच्चों को शिक्षा देना, स्कूल बनाना, शिक्षकों का कल्याण करना, नए कॉलेज बनाना। 

अमित शाह ने कहा कि ये सब तो उन्होंने (मनीष सिसोदिया) किया नहीं, बल्कि दिल्ली में गली-गली में शराब की दुकानें खोली हैं।

अमित शाह ने कहा कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जो कहती है, वो करती है। मोदी की गारंटी मतलब पत्थर पर खींची लकीर। साल 2014 में भाजपा ने वादा किया था कि हम इस देश से आतंकवाद को समाप्त कर देंगे। दस साल के अंदर इस देश से आतंकवाद को समाप्त करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। हम 31 मार्च, 2026 तक इस देश से नक्सलवाद को भी समाप्त कर देंगे।

अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि हम जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएंगे। केजरीवालजी, राहुल बाबा, अखिलेश, ममताजी ... इन सभी ने विरोध किया और कहा कि अनुच्छेद 370 हटाएंगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। 

अमित शाह ने कहा कि मोदी ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। खून की नदियां छोड़ें, किसी की पत्थर चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।

अमित शाह ने कहा कि इन लोगों ने (आम आदमी पार्टी) वादा किया था कि हम यमुना के पानी को साफ करेंगे। केजरीवालजी, आपने तो यमुना को स्वच्छ नहीं किया, लेकिन आज मैं कह रहा हूं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बना दीजिए, तीन साल में हम यमुना रिवर फ्रंट बनाने का काम करेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ये (आम आदमी पार्टी) कह रहे हैं कि भाजपा आएगी तो सारी गरीब कल्याण की योजनाएं बंद हो जाएंगी। जबकि मोदी ने वादा किया है कि गरीब कल्याण की एक भी योजना बंद नहीं होगी। इसके अलावा दिल्ली की हर गरीब महिला को प्रतिमाह 2,500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देंगे और होली एवं दीपावली पर दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। 10 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। हर झुग्गी-झोपड़ी को मालिकाना हक देने का काम किया जाएगा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture