Dakshin Bharat Rashtramat

कुछ समय में बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

मंत्रिमंडल ने केंद्रीय बजट 2025-26 को मंजूरी दे दी

कुछ समय में बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण
Photo: nirmala.sitharaman FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार को केंद्रीय बजट 2025-26 को मंजूरी दे दी।

इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में अपना आठवां रिकॉर्ड बजट पेश करेंगी, जो विकास दर के चार साल के निचले स्तर 6.4 प्रतिशत पर आ जाने तथा उपभोग में नरमी के बीच कर राहत की मांग की पृष्ठभूमि में आ रहा है।

भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण ने जुलाई 2019 में बजट ब्रीफकेस ले जाने की औपनिवेशिक परंपरा को तोड़ दिया और इसके बजाय केंद्रीय बजट के कागजात ले जाने के लिए पारंपरिक 'बही-खाता' का विकल्प चुना था।

उन्होंने अगले वर्ष भी यह परंपरा जारी रखी और महामारी से प्रभावित साल 2021 में अपने भाषण और अन्य बजट दस्तावेजों को ले जाने के लिए पारंपरिक कागजात की जगह डिजिटल टैबलेट का इस्तेमाल किया था।

यह परंपरा इस साल भी जारी रहेगी।

मछली थीम वाली कढ़ाई और सुनहरे रंग के बॉर्डर वाली हल्के सफेद रंग की हैंडलूम सिल्क की साड़ी पहने सीतारमण ने राष्ट्रपति से मिलने जाने से पहले अधिकारियों की टीम के साथ नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय के बाहर पारंपरिक 'ब्रीफकेस' फोटो के लिए पोज दिया।

About The Author: News Desk

News Desk Picture