Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक सरकार ने 26 किमी लंबे रेलवे बैरिकेड के लिए 40 करोड़ रु. आवंटित किए

वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने घोषणा की

कर्नाटक सरकार ने 26 किमी लंबे रेलवे बैरिकेड के लिए 40 करोड़ रु. आवंटित किए
Photo: eshwarkhandre.official FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने मंगलवार को घोषणा की कि रामनगर जिले में हाथियों के उत्पात से निपटने के लिए 26 किलोमीटर रेलवे बैरिकेड के निर्माण के वास्ते 40 करोड़ रुपए का तत्काल आवंटन किया गया है।

उन्होंने हाथियों के मानव बस्तियों में घुसने, फसलों को नुकसान पहुंचाने तथा जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की।

रामनगर जिला आयुक्त कार्यालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान उन्होंने कहा, 'इसलिए रेलवे बैरिकेड्स के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है।'

मंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'मंत्री बनने के बाद से खांडरे ने रामनगर जिले के लिए कुल 35 किलोमीटर रेलवे बैरिकेडिंग को मंजूरी दी है, जिसमें से 25 किलोमीटर का काम पहले ही पूरा हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है।'

बयान के अनुसार, जिले में 85 क्षेत्र ऐसे हैं जहां हाथियों का संघर्ष अधिक है, 45 क्षेत्र ऐसे हैं जहां हाथियों का संघर्ष मध्यम है और 40 क्षेत्र ऐसे हैं जहां संघर्ष कम है। इस समस्या से निपटने के लिए, खांडरे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 24 घंटे की अलर्ट प्रणाली लागू करें, ताकि जब भी हाथी जंगल से निकलकर मानव बस्तियों में प्रवेश करें, ग्रामीणों को सूचित किया जा सके।

उन्होंने जिला, तालुका और ग्राम पंचायत कर्मचारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को वॉट्सऐप और अन्य माध्यमों से ग्रामीणों तक यह जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

About The Author: News Desk

News Desk Picture