Dakshin Bharat Rashtramat

दपरे मैसूरु मंडल: 'सुरक्षा, दक्षता, यात्री संतुष्टि' के संकल्प के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

मंडल रेल प्रबंधक शिल्पी अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

दपरे मैसूरु मंडल: 'सुरक्षा, दक्षता, यात्री संतुष्टि' के संकल्प के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
सामूहिक प्रतिज्ञा की गई

मैसूरु/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) के मैसूरु मंडल ने अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करते हुए 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया। मंडल रेल प्रबंधक शिल्पी अग्रवाल ने मैसूरु के यादवगिरि स्थित रेलवे खेल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण किया।

अपने संबोधन में शिल्पी अग्रवाल ने वित्तीय विकास, सुरक्षा उपायों, बुनियादी ढांचे में सुधार और यात्री सेवाओं सहित कई क्षेत्रों में मंडल के उल्लेखनीय प्रदर्शन की जानकारी दी। जारी वर्ष की वित्तीय सफलता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि मैसूरु मंडल का कुल राजस्व 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया, जिसमें माल राजस्व 649.44 करोड़ रुपए और यात्री राजस्व 315.51 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

उन्होंने माल ढुलाई कार्यों में उल्लेखनीय वृद्धि का जिक्र किया, जिसमें ऑटोमोबाइल के 73 एनएमजी रेकों का लदान तथा खाद्यान्न परिवहन में वृद्धि शामिल हैं। इस मंडल ने 24.95 मिलियन यात्रियों को परिवहन सुविधा दी। वहीं, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए 94 प्रतिशत समय की पाबंदी बनाए रखी। आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल भी की गईं।

शिल्पी अग्रवाल ने कहा कि 308 कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया तथा 342 को वित्तीय उन्नयन मिला। उन्होंने मंडल कर्मचारियों के टीमवर्क और समर्पण की सराहना की। कार्यक्रम में, आने वाले वर्षों में सुरक्षा, दक्षता और यात्री संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाए रखने की सामूहिक प्रतिज्ञा की गई।

About The Author: News Desk

News Desk Picture