Dakshin Bharat Rashtramat

डॉक्टर का अपहरण कर मांगी 6 करोड़ की फिरौती, बाद में 300 रु. देकर छोड़ा!

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई

डॉक्टर का अपहरण कर मांगी 6 करोड़ की फिरौती, बाद में 300 रु. देकर छोड़ा!
घटना से आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई

बल्लारी/दक्षिण भारत। कर्नाटक के बल्लारी जिला अस्पताल के एक डॉक्टर का अपहरण कर छह करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। हालां​कि अपहरणकर्ताओं ने कुछ ही घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया और किराए के लिए 300 रुपए भी दिए।

जानकारी के अनुसार, डॉ. सुनील (45) बल्लारी जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। वे शनिवार सुबह सूर्यनारायणपेट में शानेश्वर मंदिर के पास सैर कर रहे थे। अचानक एक गाड़ी आई, जिसमें सवार लोगों ने डॉ. सुनील का अपहरण कर लिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई।

वॉट्सऐप कॉल पर फिरौती की मांग

इस घटना से आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। कुछ समय बाद डॉ. सुनील के भाई वेणुगोपाल गुप्ता को अपहरणकर्ताओं ने वॉट्सऐप कॉल किया और छह करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। अपहरणकर्ताओं ने कहा कि उन्हें इस रकम का आधा हिस्सा सोने के तौर पर चाहिए।

वेणुगोपाल गुप्ता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस उपलब्ध जानकारी के आधार पर डॉक्टर का पता लगाने के लिए सक्रिय हो गई। इसके तहत जिले के उन सभी रास्तों को बंद करा दिया, जिनका इस्तेमाल करते हुए अपहरणकर्ता फरार हो सकते थे।

सुनसान इलाके में छोड़ा

रात करीब आठ बजे अपहरणकर्ताओं ने डॉक्टर को एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया। उन्हें 300 रुपए भी दिए, ताकि वे बस पकड़कर घर चले जाएं।

'कारोबारी' प्रतिद्वंद्विता से जुड़ा मामला?

इस घटना से डॉ. सुनील बहुत घबरा गए हैं। पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है। बताया गया है कि डॉक्टर के भाई शराब का कारोबार करते हैं, लिहाजा पुलिस इस मामले को कारोबारी प्रतिद्वंद्विता के नजरिए से भी देख रही है। 

About The Author: News Desk

News Desk Picture