Dakshin Bharat Rashtramat

अमेरिका में फिर एक बार ट्रंप सरकार, आते ही कर दिया यह ऐलान

ट्रंप ने यह भी कहा कि वे राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की घोषणा करेंगे

अमेरिका में फिर एक बार ट्रंप सरकार, आते ही कर दिया यह ऐलान
Photo: DonaldTrump FB Page

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उन्हें अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने शपथ दिलाई। ट्रंप को अमेरिकी कैपिटल रोटुंडा के अंदर 'हेल टू द चीफ' की ध्वनि के साथ राष्ट्रपति पद शपथ दिलाई गई।

इससे पहले, जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। उन्हें न्यायाधीश ब्रेट कावानाघ ने शपथ दिलाई। अपने उद्घाटन भाषण में ट्रंप ने कहा कि उनका चुनाव पिछले चार सालों में हुए कई विश्वासघातों को पूरी तरह से उलटने का जनादेश है। उन्होंने कहा, 'इस क्षण से, अमेरिका का पतन समाप्त हो गया है।'

पिछले जुलाई में पेंसिलवेनिया के बटलर में एक अभियान रैली के दौरान उन पर हुए हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे गणतंत्र को पुनः प्राप्त करने की यात्रा आसान नहीं रही है। जो लोग हमारे उद्देश्य को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी स्वतंत्रता और वास्तव में मेरी जान लेने की कोशिश की।'

ट्रंप ने कहा, 'मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया है।' उन्होंने कहा कि वे पदभार ग्रहण करने के पहले दिन ही कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे, तथा 'सामान्य ज्ञान की क्रांति' का वादा करेंगे।

उन्होंने 'दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल' घोषित करने और 'देश पर विनाशकारी आक्रमण को रोकने के लिए' सेना भेजने का भी वादा किया। 

ट्रंप ने कहा, 'सभी तरह के अवैध प्रवेश को तुरंत रोक दिया जाएगा' और 'लाखों-लाखों आपराधिक विदेशियों' को "वापस वहीं भेज दिया जाएगा, जहां से वे आए थे।'

विदेश नीति के बारे में ट्रंप ने कहा कि वे अमेरिका की ताकत को 'उन युद्धों से मापेंगे जिन्हें हम समाप्त करते हैं, और उससे भी महत्त्वपूर्ण बात यह है कि वे युद्ध जिनमें हम कभी शामिल नहीं होते।'

ट्रंप ने यह भी कहा कि वे राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की घोषणा करेंगे। उन्होंने सभी कैबिनेट सदस्यों को रिकॉर्ड मुद्रास्फीति को हराने और लागत और कीमतों को कम करने के लिए अपनी शक्तियों का उपयोग करने का निर्देश दिया।

लिंग राजनीति पर ट्रंप ने घोषणा की, 'केवल दो लिंग हैं: पुरुष और महिला।' उन्होंने कहा कि यह ' सरकार की आधिकारिक नीति' बन जाएगी।

उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि वे सभी सरकारी सेंसरशिप को समाप्त कर देंगे, अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को वापस लाएंगे और एक ऐसा समाज बनाएंगे, जो रंगभेद रहित और योग्यता-आधारित होगा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture