Dakshin Bharat Rashtramat

'श्याम सरकार का अनोखा दरबार' कार्यक्रम में खूब बही श्याम गीतों की रसधार

भजन संध्या का आयोजन किया गया

'श्याम सरकार का अनोखा दरबार' कार्यक्रम में खूब बही श्याम गीतों की रसधार
सभी अतिथियों का सिंघवी परिवार व अन्य आयोजकों ने सम्मान किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के पैलेस ग्राउंड स्थित ग्रांड कैसल सभागार में रविवार शाम को खाटू वाले बाबा श्याम का बहुत ही सुंदर दरबार सजाया गया। दरबार में सबसे बीच में बाबा श्याम का शीश रंगीन फूलों से सजे हुए बागे में बहुत ही आकर्षित लग रहा था। एक ओर सालासार बाबा व जीणमाता की प्रतिमा सजी हुई थी। इस मौके पर 'श्याम सरकार का अनोखा दरबार' नाम से भजन संध्या का आयोजन किया गया। 

शहर के सिरे-मोती सिंघवी परिवार द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में सबसे पहले निमाज के रामस्नेही उत्तराधिकारी रामद्वारा के संतश्री सोहनरामजी महाराज और जोधपुर के बड़ा रामद्वारा सूरसागर के संत परमहंस रामप्रसादजी महाराज के सान्निध्य में इन्दर सिंघवी परिवार ने बाबा की विशेष पूजा कर दीप प्रज्वलित किया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के प्रतापसिंह चौहान व पवन पुजारी, महाकाल उज्जैन के यश पुजारी व दिनेश द्विवेदी, सालासर बालाजी धाम के अनूप पुजारी, जीणमाता धाम के कमल पुजारी, मधुबन प्रधान, खाटू के संजीव मित्तल, दिल्ली के एनएन बंसल व कोलकाता के अभिषेक राजगढ़िया आदि उपस्थित हुए। 

सभी अतिथियों का सिंघवी परिवार व अन्य आयोजकों ने सम्मान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सिंघवी परिवार के परिजन व बेंगलूरु के श्याम भक्त शामिल हुए, जिन्होंने कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन किए।

भजन संध्या में सबसे पहले स्थानीय कलाकारों ने गणेश वंदना से भजन संध्या की शुरुआत की। भजन संध्या में मनासा नीमच की गायिका कनिका ग्रोवर ने श्याम धुन लगाते हुए जब 'मुझे लगी बाबा श्याम प्रीत, दुनिया क्या जाने ..., खाटू बुला रहा है कृपा नहीं तो क्या है ... माना खाटू दूर है, पर खाटू वाला बाबा दूर नहीं ...' भजन गाए तो सभी भक्तों ने नाच-गाकर बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज की।

मुंबई की गायिका यति किशोरी ने श्याम जयकारे के साथ जब भजन 'सुन ले कन्हैया, अर्जी हमारी, मानो या मानो मर्जी तुम्हारी ..., आयो सांवरियो सरकार, नीले पर चढ़कर ..' गाया तो भक्तों ने हाथों में करताल बजाकर बाबा को रिझाया। इस मौके पर विदेश से आए श्याम भक्तों ने भी बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। फतेहाबाद की गायिका परविंदर पलक ने जब भजन, बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय..., खाटू की पावन नगरी में बाबा श्याम हमारा ... दुनिया में हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा .., खाटू माही लगे कचहरी श्याम करे सुनवाई .., आदि की भी प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। 

कोलकाता के कन्हैया बबलू म्यूजिकल ग्रुप से बहुत ही शानदार संगीत की प्रस्तुति देकर भजन संध्या को और भी मधुर बना दिया। कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार संजू शर्मा जब दरबार में आए तो पूरा सभागार श्याम जयकारों से गूंज उठा। जब भजन गायक संजू शर्मा ने भी जब भजन 'आयो-आयो सांवरियो सरकार नीले घोड़े पर चढ़ कर' गाया तो पूरा सभागार खाटूमय हो गया। शर्मा ने जब खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया ..., श्याम बाबा का शृंगार मन भावे .., दिल दीवाना हो गया, श्याम दीवाना हो गया, जैसे अनेक भावपूर्ण भजन गाए।

कार्यक्रम में इंदरचंद सिंघवी, महेश राठी, गुमानसिंह, किशोरीलाल मोहता, प्रभात किशनपुरिया, सुशील राणासरिया, उमेश अग्रवाल, रोशन सुरेखा, मुकेश जिंदल आदि ने व्यवस्था संभाली।

About The Author: News Desk

News Desk Picture