Dakshin Bharat Rashtramat

महाकुंभ में सिलेंडर विस्फोट से आग लगी, कई टेंट चपेट में आए

अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं

महाकुंभ में सिलेंडर विस्फोट से आग लगी, कई टेंट चपेट में आए
Photo: PixaBay

महाकुंभ नगर/दक्षिण भारत। महाकुंभ मेले में  रविवार को सिलेंडर विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे सेक्टर 19 में 18 टेंट जल गए। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

अखाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया, 'महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई। अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।'

कुंभ मेला के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग ने 18 टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है और आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं।

महाकुंभ 2025 के आधिकारिक एक्स हैंडल ने पोस्ट किया, 'बहुत दु:खद! महाकुंभ में आग की घटना ने सभी को झकझोर दिया है। प्रशासन तत्काल राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित कर रहा है। हम सभी की सुरक्षा के लिए मां गंगा से प्रार्थना करते हैं।'

इसने एक क्लिप भी साझा की, जिसमें प्रभावित क्षेत्र से धुएं का एक मोटा काला गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

45 दिवसीय महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ था। शनिवार तक उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 7.72 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 46.95 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

About The Author: News Desk

News Desk Picture