Dakshin Bharat Rashtramat

करीना ने किया खुलासा: हमलावर इतना आक्रामक था, लेकिन उसने ...

हमलावर का पता लगाने के लिए 30 से ज्यादा टीमें गठित की गईं

करीना ने किया खुलासा: हमलावर इतना आक्रामक था, लेकिन उसने ...
Photo: kareenakapoorkhan Instagram account

मुंबई/दक्षिण भारत। सैफ अली खान की पत्नी एवं अभिनेत्री करीना कपूर खान ने पुलिस को बताया है कि मुंबई में उनके घर में घुसने वाला घुसपैठिया हाथापाई के दौरान आक्रामक हो गया था, लेकिन उसने खुले में रखे आभूषणों को नहीं छुआ। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार तड़के बॉलीवुड स्टार दंपति के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट पर हुए हमले के बाद अभिनेत्री का बयान दर्ज किया।

सतगुरु शरण बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में घुसकर एक घुसपैठिए ने सैफ अली खान (54) पर हमला कर दिया था। अभिनेता को गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से वार किया गया और उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई।

अधिकारी ने बताया कि करीना ने अपने बयान में कहा कि सैफ के साथ हाथापाई के दौरान घुसपैठिया बहुत आक्रामक हो गया और उसने सैफ पर कई बार चाकू से हमला किया। हालांकि उसने खुले में रखे आभूषणों को हाथ नहीं लगाया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक सैफ का बयान दर्ज नहीं किया है।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद करीना की बहन करिश्मा कपूर उन्हें खार स्थित अपने आवास पर ले गईं।

पुलिस ने हमलावर का पता लगाने के लिए 30 से अधिक टीमें गठित की हैं, जो घटना के 48 घंटे बाद भी फरार है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture