Dakshin Bharat Rashtramat

‘एसपीएल’ किक्रेट प्रतियाेगिता के लिए खिलाड़ी पंजीकरण प्रारंभ

खिलाड़ियाें ने पंजीकरण करवाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

‘एसपीएल’ किक्रेट प्रतियाेगिता के लिए खिलाड़ी पंजीकरण प्रारंभ
आईजी वाटिका देवमाच्चाेहल्ली में खेला जाएगा मैच 

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के सीरवी समाज ट्रस्ट पश्चिम एवं सीरवी स्पाेर्ट्स एण्ड कल्चरल क्लब सुकंदकट्टे के तत्वावधान में दाे दिवसीय ‘एसपीएल-2025’ का आयाेजन 1 व 2 मार्च काे मागड़ी राेड़ स्थित आईजी वाटिका देवमाच्चाेहल्ली में खेला जाएगा। 

खेल मंत्री तरूण काग ने बताया कि इस प्रतियाेगिता के लिए खिलाड़ियाें के पंजीकरण का कार्य एक समाराेह में शुरू कर दिया गया है। 

इस आयाेजन में खिलाड़ियाें ने पंजीकरण करवाने के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्पाेर्ट्स क्लब के कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र गेहलाेत, प्रकाश चाेयल, मीठालाल परिहार, गाैतम मुलेवा, राकेश साेलंकी, साेहन भायल, सुनील परिहार आदि उपस्थित रहे।

About The Author: News Desk

News Desk Picture