Dakshin Bharat Rashtramat

तमिलनाडु: जल्लीकट्टू, मंजुविरट्टू संबंधी घटनाओं में 7 लोगों की मौत

कई लोगों के घायल होने की खबरें हैं

तमिलनाडु: जल्लीकट्टू, मंजुविरट्टू संबंधी घटनाओं में 7 लोगों की मौत
Photo: PixaBay

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु में कानुम पोंगल के दिन आयोजित जल्लीकट्टू और मंजूविरट्टू कार्यक्रमों में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर दर्शक और एक बैल मालिक था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अलग-अलग घटनाओं में दो बैलों की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पुदुक्कोट्टई में एक बैल की मौत हो गई, जबकि शिवगंगा के सिरावयाल मंजुविरट्टू में एक बैल मालिक और उसके बैल की मौत हो गई।

शिवगंगा जिले के सिरवायल में मंजुविरट्टू में, नादुविकोट्टई कीला आवंधीपट्टी गांव के थनेश राजा, जो इस आयोजन में भाग लेने के लिए अपने बैल को लेकर आए थे, की उस समय मृत्यु हो गई जब उनका बैल अखाड़े से भागते समय कंबनूर में एक खेत के कुएं में गिर गया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राजा और उसका बैल दोनों ही डूब गए। इसी तरह मंजुविरट्टू में लगभग 130 लोग घायल हो गए, जिसमें 150 चारा डालने वाले और 250 बैल शामिल थे। देवकोट्टई निवासी सुब्बैया नामक एक दर्शक को एक सांड ने सींग मार दिया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मदुरै के अलंगनल्लूर में एक उग्र सांड ने वादीपट्टी के निकट मेट्टुपट्टी गांव के 55 वर्षीय दर्शक पी पेरियासामी की गर्दन पर सींग मार दिया। कम से कम 70 लोग घायल हो गए, जिनमें अधिकतर दर्शक थे। पुडुकोट्टई जिले में वन्नियान विदुथी जल्लीकट्टू में लगभग 19 लोग घायल हो गए।

About The Author: News Desk

News Desk Picture