Dakshin Bharat Rashtramat

बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'

यह बायोटेक स्टार्टअप्स के लिए एक केंद्र के तौर पर काम करता है

बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
Photo: PriyankMKharge FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से काफी नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। यह सेंटर कर्नाटक सरकार की पहल है, जो बायोटेक स्टार्टअप्स के लिए एक केंद्र के तौर पर काम करता है। 

इस हादसे पर कर्नाटक सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी/बीटी और ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री प्रियांक खरगे ने टिप्पणी की है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में आज सुबह आग लग गई तथा आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।'

उन्होंने कहा, 'यह देखना हृदय विदारक है कि हमारे उद्यमियों की वर्षों की कड़ी मेहनत और समर्पण राख में तब्दील हो गए। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार उनके साथ पूरी दृढ़ता से खड़ी है तथा पुनर्निर्माण और वापसी में उनकी सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेगी।'

प्रियांक खरगे ने कहा, 'इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान उनकी प्रतिक्रिया और सहायता के लिए गृह विभाग की अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के प्रति मेरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।'

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आग दूसरी मंजिल पर लगी थी, जो देखते ही देखते इमारत में फैल गई। आपस में जुड़े हुए एचवीएसी सिस्टम के कारण यह तेजी से फैलती गई। दूसरी मंजिल को  हाल में अतिरिक्त स्टार्टअप्स के लिए नवीनीकृत किया गया था, जो आग में चपेट में आने के कारण पूरी तरह तबाह हो गई। इस हादसे में करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture