Dakshin Bharat Rashtramat

ओम बिरला ने लंदन में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन किए

ओम बिरला ने लंदन में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन किए

लंदन/दक्षिण भारत। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष लिंडसे हॉयल के निमंत्रण पर शनिवार को लंदन में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन किए। वे इस देश की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं।

बिरला का बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज की ओर से मंदिर के स्वामियों द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

अपनी यात्रा के दौरान बिरला ने भगवान के दर्शन और अभिषेक किए। उन्होंने इस स्थान की आध्यात्मिकता का अनुभव किया।

इस अवसर पर उन्हें भारत में बीएपीएस के उल्लेखनीय कार्यों और ब्रिटेन एवं यूरोप में हो रहीं प्रेरणादायक पहल, खासकर फ्रांस के पेरिस में बनने वाले बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू मंदिर के बारे में भी जानकारी दी गई।

बता दें कि फरवरी 2022 में बिरला के नेतृत्व में भारतीय सांसदों के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर स्थल का दौरा किया था। उसी साल बिरला ने नई दिल्ली में स्वामीनारायण अक्षरधाम में महंत स्वामी महाराज से भेंट की थी।

ब्रिटेन में बीएपीएस के ट्रस्टी संजय कारा ने कहा, 'हम बिरला के प्रति बहुत आभारी हैं कि उन्होंने ब्रिटेन में अपने कार्यक्रम के तहत मंदिर का दौरा करने के लिए समय निकाला। सार्थक विचारों और अंतर्दृष्टि का आदान-प्रदान करना तथा भारत एवं ब्रिटेन के संबंधों को और मजबूत करना खुशी की बात थी।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture