Dakshin Bharat Rashtramat

‘अपनी सेना को जानो' मेले में मनाया वीरता का जश्न

कार्यक्रम का उद्घाटन मेजर जनरल वीटी मैथ्यू ने किया

‘अपनी सेना को जानो' मेले में मनाया वीरता का जश्न
वीर नारियों को सम्मानित किया गया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय सेना द्वारा 77वें सेना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को 'अपनी सेना को जानो मेला 2025' का आयोजन किया गया। यह बेंगलूरुवासियों के लिए अविस्मरणीय अनुभव था। इस दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की शक्ति और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।

बेंगलूरु में शनिवार की सुबह गर्जना करतीं मोटरसाइकिलों, आसमान में उड़ते पैरा-मोटर्स के विस्मयकारी नजारों तथा फील्ड मार्शल मानेकशॉ परेड ग्राउंड में टैंकों एवं ड्रोनों सहित कॉम्बैट उपकरणों के शक्तिशाली प्रदर्शन से भरपूर थी।

कर्नाटक और केरल उप क्षेत्र मुख्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय सेना की परिचालन क्षमताओं, तकनीकी प्रगति और नागरिकों के साथ उसके मजबूत सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन कर्नाटक एवं केरल उप क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल वीटी मैथ्यू ने किया, जिन्होंने तिरंगे गुब्बारे छोड़े और वीर नारियों को सम्मानित किया। 

समारोह की शुरुआत आर्मी पाइप बैंड द्वारा राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद रोमांचकारी पैरा-मोटर ग्लाइडिंग प्रदर्शन हुआ। मेले में एनसीसी कैडेटों, स्कूली बच्चों, गणमान्य व्यक्तियों, पूर्व सैनिकों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साह से भाग लिया।

इस मेले को मिली शानदार प्रतिक्रिया ने राष्ट्र के गौरव और देशभक्ति की सामूहिक भावना को रेखांकित किया।

About The Author: News Desk

News Desk Picture