बेंगलूरु: जेबीएन-वी कनेक्ट की बैठक में हुई व्यावसायिक चर्चा

जीया जैन ने लक्ष्य प्राप्ति और वित्तीय स्वतंत्रता पर गहराई से चर्चा की

पूनम वर्धमान ने बीमारियों को उलटने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जीतो जेबीएन वी कनेक्ट ने अपनी तीसरी कार्यकाल की बैठक जीतो कार्यालय में जीतो महिला विंग की चेयरपर्सन लक्ष्मी बाफना और महामंत्री रक्षा छाजेड़ के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

बैठक की शुरुआत में एलटी टीम ने मैनेजिंग कमिटी टीम का परिचय दिया। पूनम वर्धमान ने अपनी 8 मिनट की प्रस्तुति में संतुलित पोषण, जागरूक जीवन और स्थायी आदतों के माध्यम से बीमारियों को उलटने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। 

शैक्षिक सत्र में पायल वर्धमान ने 8 मिनट की प्रस्तुति के महत्व को समझाया और जीया जैन ने लक्ष्य प्राप्ति और वित्तीय स्वतंत्रता पर गहराई से चर्चा की। 

बैठक में अध्यक्ष सीमा शाह, उपाध्यक्ष मीना जैन और सचिव लीला पितलिया उपस्थित थीं। विशेष प्रयास के लिए जीया जैन को और समयबद्धता के लिए मीनू जैन को पुरस्कार दिए गए।

About The Author: News Desk