Dakshin Bharat Rashtramat

बेंगलूरु: नए कीर्तिमान स्थापित कर आनंद से सम्पन्न हुई 'श्री उत्सव' प्रदर्शनी

तेरापंथ महिला मंडल की सदस्याओं में दिखा विशेष उत्साह

बेंगलूरु: नए कीर्तिमान स्थापित कर आनंद से सम्पन्न हुई 'श्री उत्सव' प्रदर्शनी
'श्री उत्सव' प्रदर्शनी भारत के विकास और सामाजिक प्रगति का प्रतीक है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के तेरापंथ महिला मंडल बेंगलूरु द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, आर्थिक उन्नति, कौशल उद्यमिता, आत्मविश्वास की बढ़ोतरी, मानसिक सुदृढ़ता के लिए वीवी पुरम स्थित महावीर धर्मशाला में दो दिवसीय प्रदर्शनी 'श्री उत्सव' का समापन हुआ। 

इस मौके पर अध्यक्ष रिजु डूंगरवाल ने कहा कि 'श्री उत्सव' प्रदर्शनी भारत के विकास और सामाजिक प्रगति का प्रतीक है। यह जैन समाज की व्यावसायिक नेतृत्व क्षमता को उजागर करता है। श्री उत्सव में प्रतिष्ठित महिला व्यवसायी, उत्पादक, स्टार्टअप से जुड़ीं युवतियाँ और महिला उद्यमियों को सुरक्षित और सशक्त मंच प्रदान किया गया। इस मंच ने न केवल उत्पादों की गुणवत्ता पर जो दिया, बल्कि उनके महत्व को भी उजागर किया।

प्रदर्शनी में तेरापंथ महिला मंडल ने अपने पंख पसार कर ऊंची उड़ान भरी। एक से बढ़कर एक स्टॉल ने अपनी अनूठी और आकर्षक कलेक्शन के साथ प्रदर्शनी में शामिल आयरा ज्वेल्स एंड डायमंड्स, ओएसएस ज्वेल्स, महक क्रिएशंस, बनारस सारीज, वजा सिल्वर, ईनार सिल्वर ब्रांडों ने तथा डिज़ाइनर कपड़े, भारतीय संस्कृति को उजागर करती पेंटिंग, सौंदर्य प्रसाधन ने घर और व्यक्तिगत सौंदर्य के लिए विशेष उत्पादों ने ग्राहकों को खूब लुभाया। गृह उद्योग भंडार कार्यरत साधर्मिक महिलाओं द्वारा हाथ से बने उत्पाद मिठाइयाँ, नमकीन, पापड़, अचार और चूर्ण जैसे पारंपरिक खाद्य पदार्थों ने भी ग्राहकों के मुख का स्वाद और बढ़ाया। 

रेकी, एक्युप्रेशर, सूजोक थेरेपी एवं आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। जयपुर, कोलकत्ता, मुंबई के रोज़ गोल्ड आभूषण, दिल्ली, पूना के कस्टमाइज बैग और पर्स और कई बुटीक स्टोर की कुर्तियों को ग्राहकों ने खूब सराहा।

इस श्री उत्सव प्रदर्शनी के दो दिनों में शहर की अन्य तेरापंथ महिला मंडल, जीतो नार्थ व साउथ लेडीज विंग, मातृछाया आदि अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया और खरीददारी भी की। इस प प्रदर्शनी में विभिन्न लक्की ड्रॉ में चांदी सिक्के, डायमंड पेंडेंट, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, मिक्सर ग्राइंडर विजेताओं को दिए गए।

सर्वोत्तम स्टॉल और फूड स्टॉल वालों को भी डायमंड पेंडेंट दिया गया। श्री उत्सव बिन्दु रायसोनी, शांति सकलेचा, सूर्यकला सियाल, संतोष सोलंकी, संतोष सेठिया, कुसुम डाँगी, सुनीता जोगड़, निर्मला सोलंकी, कांता लोढ़ा, भानुप्रिय, उर्मिला सुराणा, प्रेम सिंघी, पुष्पा दुधेड़िया, लता जैन, अनीता नाहर, विनीता मरोठी, मीना आच्छा, दमयंती कटारिया, ज्योति डूंगरवाल, उर्मिला डूंगरवाल सहित उपाध्यक्ष लता गादिया, मंत्री ज्योति संचेती, किरण गिलुंडिया कोषाध्यक्ष, सहमंत्री वीना पोरवाल, प्रमिला धोका, प्रचार प्रसार मंत्री पवन संचेती व संगीता आंचलिया, संयोजिका बिंदु नाहर ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में लगभग तीन हज़ार लोगों का आवागमन रहा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture