Dakshin Bharat Rashtramat

श्याम मंदिर वार्षिकोत्सव पर श्याम मंदिर में लहराए सैकड़ों निशान

जयकारों के साथ निकली निशान यात्रा, उमड़े श्रद्धालु

श्याम मंदिर वार्षिकोत्सव पर श्याम मंदिर में लहराए सैकड़ों निशान
श्रद्धालुओं ने गौशाला से श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। स्थानीय श्याम मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में बनरघट्टा रोड स्थित खाटू श्याम मन्दिर का बारहवाँ वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। वार्षिकोत्सव के मौके पर मंगलवार को सुबह 9 बजे से चंद्रप्रकाश रामसिसरिया गौशाला में सबसे पहले सभी श्याम निशानों की विधि विधान से पूजा की गई तथा उपस्थित सभी श्याम भक्तों ने बाबा श्याम की ज्योत ली। 

पूजा के बाद श्याम भक्तों को निशान वितरण किए गए और निशान लेकर श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर गौशाला से श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली। निशान यात्रा में बाबा श्याम की जयकारे गुंजायमान हो रहे थे, भक्त श्याम कीर्तन करते हुए मंदिर पहुंचे। निशान यात्रा के रास्ते में विभिन्न सभा संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने फल, सूखे मेवे व पेयजल वितरित किया। 

मंदिर पहुंचकर सबसे पहले श्याम मंदिर के संस्थापक सदस्य महेश गुप्ता, रेवन्तमल झंवर, ऋषि गुप्ता, सुशील राणासरिया, प्रभात किशनपुरिया, किशोरीलाल मोहता, देवीलाल गोयल ने सपत्नीक निशान अर्पण किए साथ ही सैंकड़ों श्याम भक्तों ने श्याम मंदिर में कुल 101 चांदी के व 501 कपड़े के रंग बिरंगे अलौकिक निशान अर्पण किए।

निशान यात्रा का माहौल बिल्कुल रिंगस से खाटू की निशान यात्रा जैसा था। जो श्रद्धालु हाथों में निशान लिए हुए थे, वे तो श्याम खुशी में झूम रहे थे, साथ ही अन्य हजारों श्रद्धालु भजन गाते हुए, श्याम बाबा के जयघोष करते हुए श्याम मस्ती में मस्त थे। मंदिर का माहौल बहुत ही श्रद्धापूर्ण व उल्लासपूर्ण था। इस मौके पर पूरे मंदिर की ताजे फूलों से विशेष सजावट की गई व परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था।

खाटू वाले बाबा श्याम प्रतिमा का बहुत ही मनोरम श्रृंगार किया था। श्रृंगार इतना अलौकिक था बाबा के श्रृंगार को निहारते हुए श्रद्धालु की नजर ही नहीं हट रही थी। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दर्शन कर दरबार में हाजरी लगाई। दोपहर 3 बजे से मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय गायकों सहित कोलकाता के भजन गायक जयशंकर चौधरी व सौरभ शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी।

About The Author: News Desk

News Desk Picture