Dakshin Bharat Rashtramat

तिब्बत में आया भूकंप, 53 लोगों की मौत

62 लोगों के घायल होने की खबरें हैं

तिब्बत में आया भूकंप, 53 लोगों की मौत
Photo: PixaBay

ल्हासा/दक्षिण भारत। तिब्बत में मंगलवार सुबह 9.05 बजे आए भूकंप से 53 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 62 लोगों के घायल होने की खबरें हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप में दर्जनों लोगों की मौत हो गई।

भूकंप के केंद्र डिंगरी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कई इमारतें ढह गई हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो में टूटी हुईं छतें और खिड़कियां दिखाई गईं। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चीन के राज्य परिषद के भूकंप राहत एवं आपातकालीन प्रबंधन विभागों ने स्तर-3 आपातकालीन प्रतिक्रिया सक्रिय कर दी है तथा बचाव एवं राहत कार्य का मार्गदर्शन करने के लिए एक कार्य समूह भेज दिया है।

चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की पश्चिमी थियेटर कमान ने बचाव कार्य के लिए आपदाग्रस्त क्षेत्रों में 50 सदस्यीय टीम भेजी है।

भूकंप के झटके पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी महसूस किए गए, जो लगभग 400 किलोमीटर दूर है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture