Dakshin Bharat Rashtramat

केजीएफ पहुंची तेरापंथी महासभा संगठन यात्रा

सभा अध्यक्ष सुदर्शन बाठिया ने स्वागत किया

केजीएफ पहुंची तेरापंथी महासभा संगठन यात्रा
हेंद्र दक ने सभा के वैधानिक एवं संवैधानिक नियमों से अवगत कराया

केजीएफ/दक्षिण भारत। तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में संगठन यात्रा के तहत सभा की सार सम्भाल हेतु महासभा से प्रकाश लोढ़ा, संजय बांठिया, नवनीत मुथा, महेंद्र दक केजीएफ तेरापंथ भवन पहुंचे। सभा अध्यक्ष सुदर्शन बाठिया ने स्वागत किया।

महासभा से आंचलिक प्रभारी प्रकाश लोढ़ा ने महासभा के सभी आयामों की जानकारी देते हुए सभा के दायित्व की जानकारी दी। संजय बांठिया ने अपनी जन्म भूमि में महासभा टीम का स्वागत किया। महेंद्र दक ने सभा के वैधानिक एवं संवैधानिक नियमों से अवगत कराया। 

सभा प्रभारी नवनीत मुथा ने बताया कि केजीएफ सभा एक जागरूक सभा है, साधु-साध्वियों की सेवा में हमेशा दायित्व निर्वहन हेतु तत्पर रहती है। श्रावक-श्राविकाओं की सार-सम्भाल करना भी सभा का अपना विशेष दायित्व होता है, इस और भी जागरूकता की अपेक्षा है। सभा मंत्री सुशील बांठिया ने संचालन किया।

About The Author: News Desk

News Desk Picture