Dakshin Bharat Rashtramat

महाकुंभ 2025: पानी के अंदर से लेकर हवा में 120 मीटर तक नजर रखेंगे ड्रोन, आएंगे इतने यात्री

संगम स्नान के दौरान प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की गई है

महाकुंभ 2025: पानी के अंदर से लेकर हवा में 120 मीटर तक नजर रखेंगे ड्रोन, आएंगे इतने यात्री
Photo: PixaBay

महाकुंभ नगर/दक्षिण भारत। आगामी महाकुंभ में अभूतपूर्व सुरक्षा उपाय किए जाएंगे, जिसमें 100 मीटर पानी के अंदर और 120 मीटर जमीन से ऊपर निगरानी करने में सक्षम ड्रोन की तैनाती की जाएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

इस भव्य समागम में 45 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों के भाग लेने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश में पहली बार संगम क्षेत्र में पानी के नीचे ड्रोन तैनात किए जाएंगे, जबकि 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 के बीच होने वाले सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक के दौरान आसमान में टेथर्ड ड्रोन उड़ाए जाएंगे।

इस वर्ष अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पहली बार तैनात किया गया ड्रोन रोधी सिस्टम महाकुंभ के दौरान भी तैनात किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले सप्ताह कहा था कि संगम स्नान के दौरान प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

उम्मीद है कि ये पानी के नीचे चलने वाले ड्रोन चौबीसों घंटे निगरानी कर सकेंगे और कम रोशनी की स्थिति में भी प्रभावी ढंग से काम कर सकेंगे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 100 मीटर की गहराई तक काम करने की क्षमता वाले ये ड्रोन किसी भी परिस्थिति में सटीक जानकारी देने में सक्षम हैं।

पुलिस महानिरीक्षक (पूर्वी क्षेत्र, प्रयागराज) राजीव नारायण मिश्रा ने हाल ही में एक हाई-स्पीड अंडरवाटर ड्रोन लॉन्च किया था।

About The Author: News Desk

News Desk Picture