Dakshin Bharat Rashtramat

बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवास के मामले में 11 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान चला रही है

बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवास के मामले में 11 लोग गिरफ्तार
Photo: Delhi Police

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवास में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया। इस मामले के सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में से पांच बांग्लादेशी नागरिक हैं और अन्य जाली दस्तावेज बनाने में संलिप्त पाए गए।

दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान चला रही है।

शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को दिल्ली के स्कूलों से कहा कि वे प्रवेश के दौरान सख्त दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया सुनिश्चित करके 'अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों' के नामांकन को रोकें।

परिपत्र के अनुसार, 'विद्यालयों को सख्त प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करनी चाहिए, अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन को रोकने के लिए छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन करना चाहिए ... विशेष रूप से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के अनधिकृत प्रवेश का पता लगाने और रोकने के लिए अधिक जांच का कार्यान्वयन करना चाहिए।'

इसने सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि यदि उन्हें किसी भी मामले में संदेह हो तो वे स्थानीय पुलिस और राजस्व प्राधिकरण को सूचित करें।

About The Author: News Desk

News Desk Picture