Dakshin Bharat Rashtramat

यूक्रेनी ड्रोन हमले से भड़के पुतिन, खाई यह कसम!

अधिकारियों ने कुल आठ ड्रोन हमलों की पुष्टि की

यूक्रेनी ड्रोन हमले से भड़के पुतिन, खाई यह कसम!
Photo: kremlin website

मास्को/दक्षिण भारत। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि कज़ान शहर पर शनिवार को हुए ड्रोन हमले के जिम्मेदारों को कठोर जवाब का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने रविवार को कहा, 'जो कोई भी, और चाहे वे कितनी भी मेहनत से रूस में किसी चीज को नष्ट करने की कोशिश करें, उन्हें अपने देश में इसके लिए कई गुना अधिक विनाश का सामना करना पड़ेगा और हमारे देश में वे जो करने की कोशिश कर रहे हैं, उसके लिए उन्हें पछताना भी पड़ेगा।'

पुतिन ने तातारस्तान के नेता रुस्तम मिन्निखानोव को आश्वासन दिया कि गणतंत्र अपनी राजधानी कज़ान पर हुए हमले से उबर जाएगा।

आरटी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने नई परिवहन अवसंरचना परियोजनाओं के शुभारंभ पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा, 'मुझे विश्वास है कि क्षेत्रीय अधिकारी हमारे दुश्मनों और विरोधियों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई हर चीज को बहाल कर देंगे।'

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, 21 दिसंबर को कज़ान पर हुए हमले में आवासीय इमारतों और एक फैक्ट्री को निशाना बनाया गया, जिससे नुकसान तो हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

अधिकारियों ने कुल आठ ड्रोन हमलों की पुष्टि की, जिनमें से छह आवासीय भवनों पर, एक औद्योगिक उद्यम पर तथा एक नदी के ऊपर किया गया।

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, कीव ने कज़ान के नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए फिक्स्ड-विंग ड्रोन की तीन लहरें तैनात की थीं।

रूसी सेना ने शनिवार को बताया कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने आगे बढ़ रहे तीन यूएवी को मार गिराया तथा तीन अन्य को इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों की मदद से ढेर कर दिया गया।

फरवरी 2022 में यूक्रेन युद्ध के बाद से कीव से आने वाले ड्रोन को मास्को और देश के अन्य क्षेत्रों में कई बार रोका गया है। केवल कुछ ही अपने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेद पाए हैं।

इनमें से ज़्यादातर घटनाएं दोनों देशों की सीमा के अपेक्षाकृत नज़दीकी इलाकों में हुई हैं। इसके विपरीत, कज़ान यूक्रेन से लगभग 1,379 किलोमीटर दूर स्थित है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture