Dakshin Bharat Rashtramat

प्रियंका ने राहुल के खिलाफ एफआईआर की निंदा की, कहा- सरकार की हताशा का प्रतीक

उन्होंने कहा कि अंबेडकर के 'अपमान' का मुद्दा राष्ट्रीय हित से जुड़ा है

प्रियंका ने राहुल के खिलाफ एफआईआर की निंदा की, कहा- सरकार की हताशा का प्रतीक
Photo: IndianNationalCongress FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस सांसद प्रियंका वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी ‘सरकार की हताशा का प्रतीक’ है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वह जानती है कि देश डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।

कांग्रेस महासचिव ने राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह की अंबेडकर पर की गई कथित टिप्पणी का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा कि भाजपा जानती है कि अंबेडकर के बारे में उसकी असली भावनाएं खुलकर सामने आ गई हैं और इसलिए वह विपक्ष से डरी हुई है जो इस मुद्दे को उठा रहा है।

उन्होंने लोकसभा के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘यह सरकार डरी हुई है। यह सरकार अडाणी मुद्दे पर बहस से डरी हुई है, वे किसी भी बहस से डरते हैं। वे जानते हैं कि अंबेडकर के लिए उनकी असली भावनाएं खुले तौर पर सामने आ चुकी हैं और इसलिए वे विपक्ष से डरते हैं, क्योंकि हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि अंबेडकर के 'अपमान' का मुद्दा राष्ट्रीय हित से जुड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘हमारा संविधान डॉ. अंबेडकर, देश की जनता और स्वतंत्रता संग्राम द्वारा प्रदान किया गया है और देश उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।’

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा, ‘यह सरकार की हताशा का प्रतीक है। वे इतने हताश हो गए हैं कि झूठी एफआईआर दर्ज कर रहे हैं। राहुल कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते। मैं उनकी बहन हूं, मैं उन्हें जानती हूं, वे ऐसा कभी नहीं कर सकते।’

About The Author: News Desk

News Desk Picture