Dakshin Bharat Rashtramat

पंचमसाली मामला: लाठीचार्ज पर बोले सिद्दरामय्या- जनता की असुविधा पर आंखें नहीं मूंद सकते

उन्होंने कहा कि हर कोई अपनी मांग रखने के लिए स्वतंत्र है

पंचमसाली मामला: लाठीचार्ज पर बोले सिद्दरामय्या- जनता की असुविधा पर आंखें नहीं मूंद सकते
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page

विजयपुरा/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने मंगलवार को पंचमसाली आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का बचाव करते हुए कहा कि अगर कोई कानून अपने हाथ में लेता है और लोगों को परेशान करता है तो सरकार आंखें मूंद नहीं सकती।

मंगलवार को बेलगावी में पंचमसाली समुदाय के एक वर्ग द्वारा किए गए प्रदर्शन के हिंसक हो जाने पर पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए, जिसके कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

कुदालसंगमा मठ के पुजारी बसव जयमृत्युंजय स्वामी के नेतृत्व में पंचमसाली आंदोलनकारी बेलगावी में सुवर्ण विधान सौध की घेराबंदी करने जा रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को पंचमसाली समुदाय द्वारा 2ए श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग करने और आंदोलन करने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन विरोध शांतिपूर्ण होना चाहिए।

उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न ले। मुख्यमंत्री  ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'यदि कोई कानून को अपने हाथ में लेता है और लोगों को परेशान करता है, तो सरकार आंखें नहीं मूंदेगी।'

पंचमसाली समुदाय 2ए श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग कर रहा है, जिसमें शिक्षा संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 15 प्रतिशत आरक्षण मिलता है। वर्तमान में यह समुदाय 3बी श्रेणी में है, जिसमें पांच प्रतिशत आरक्षण मिलता है।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह स्वामी हों या कोई और।

उन्होंने कहा कि हर कोई अपनी मांग रखने के लिए स्वतंत्र है और सरकार संविधान के अनुसार कार्य करेगी।

About The Author: News Desk

News Desk Picture