Dakshin Bharat Rashtramat

चर्मक्की नारायण शेट्टी मेमोरियल नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन हुआ

इस विस्तृत सुविधा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल है

चर्मक्की नारायण शेट्टी मेमोरियल नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन हुआ
यह चिकित्सालय अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है

कुंडापुरा/दक्षिण भारत। कुंडापुरा के शंकरनारायण में चर्मक्की नारायण शेट्टी मेमोरियल नेत्र चिकित्सालय का रविवार को उद्घाटन किया गया, जो निःशुल्क सुविधाएं देगा। इसका संचालन और प्रबंधन नारायण नेत्रालय द्वारा किया जाएगा। इस विस्तृत सुविधा में नेत्र चिकित्सालय और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल है। यह चिकित्सालय अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है।

शंकरनारायण में नेत्र चिकित्सालय की स्थापना की परिकल्पना मूलत: शंकरनारायण कंस्ट्रक्शन (एसएनसी) प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एन सीताराम शेट्टी द्वारा सीएसआर पहल के तहत की गई थी। इसे उनके बड़े भाई स्व. डॉ. भुजंग शेट्टी, जो नारायण नेत्रालय ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के संस्थापक थे, ने महत्त्वपूर्ण समर्थन दिया था। भूमिपुत्र आर्किटेक्चर के प्रबंध निदेशक एवं डॉ. एन सीताराम शेट्टी के पुत्र आलोक शेट्टी इसके आर्किटेक्ट हैं।

eye hospital2

चिकित्सालय का उद्घाटन एसएनसी के संस्थापक सी. नारायण शेट्टी की 100वीं जयंती के अवसर पर किया गया। डॉ. एन सीताराम शेट्टी ने कहा, 'यह चिकित्सालय सामाजिक जिम्मेदारी की उनकी स्थायी विरासत का प्रमाण है।' उन्होंने कहा, 'लोगों को अपने और समुदाय के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने के वास्ते इस निःशुल्क, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।'

इस अवसर पर नारायण हैल्थ के चेयरमैन डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी, मणिपाल हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. एच सुदर्शन बल्लाल और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author: News Desk