बेंगलूरु/दक्षिण भारत। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की वर्ष 2024-25 की पहली अर्द्धवार्षिक बैठक तथा प्रशस्ति वितरण समारोह का आयोजन बुधवार को यहां ओल्ड एचएएल प्रबंध अकादमी परिसर में हुआ। इसकी अध्यक्षता एचएएल के मानव संसाधन निदेशक एबी प्रधान ने की।
इस अवसर पर आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए राजभाषा कार्यान्वयन में बड़े कार्यालय की श्रेणी में ‘उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार’ प्राप्त हुआ।
यह पुरस्कार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में एबी प्रधान द्वारा सहायक प्रबंधक-राजभाषा श्यामला एम और सहायक कार्यकारी अभियंता-सामग्री प्रबंधक सुधांशु कुमार पांडेय को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र के रूप में दिया गया।
इस सम्मान से आईटीआई लि. के शीर्ष प्रबंधन एवं कार्मिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। आईटीआई लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश राय ने संस्थान के कार्मिकों एवं विशेष रूप से राजभाषा विभाग को बधाई दी।