Dakshin Bharat Rashtramat

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली

बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और अन्य टीमों को मौके पर भेजा गया

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली
Photo: PixaBay

आगरा/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्रीय कार्यालय को मंगलवार को ताजमहल को उड़ाने की धमकी भरा एक ई-मेल मिला, जो बाद में फर्जी निकला। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ताज की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और अन्य टीमों को मौके पर भेजा गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय को एक ई-मेल मिला था, जिसमें ताजमहल को उड़ाने की धमकी दी गई थी। हमें ई-मेल के अनुसार कुछ भी नहीं मिला है। सुरक्षा जांच के लिए बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और अन्य टीमें ताजमहल पहुंच गई हैं।'

उत्तर प्रदेश पर्यटन की उप निदेशक दीप्ति वत्स के अनुसार, बम की धमकी से संबंधित ई-मेल को तुरंत कार्रवाई के लिए आगरा पुलिस और एएसआई, आगरा सर्किल को भेज दिया गया।

About The Author: News Desk

News Desk Picture