Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष बदलने पर चल रही चर्चा: मंत्री परमेश्वर

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार फिलहाल अवधि विस्तार पर हैं

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष बदलने पर चल रही चर्चा: मंत्री परमेश्वर
Photo: DrGParameshwara FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की भी चर्चा चल रही है और इन मामलों पर फैसला पार्टी नेतृत्व को करना है।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष के रूप में चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार फिलहाल अवधि विस्तार पर हैं।

परमेश्वर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, 'प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (शिवकुमार) दिल्ली गए हैं। मुझे पता चला है कि मुख्यमंत्री (सिद्दरामय्या) भी आज जा रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'कल कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक है। वे उसी के लिए जा रहे हैं। बैठक के बाद, मुझे नहीं पता कि वे मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में आलाकमान से चर्चा करेंगे या नहीं।'

यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'इसके साथ ही (मंत्रिमंडल फेरबदल) हम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की भी चर्चा सुन रहे हैं। इसलिए, इन दो बातों पर, मुख्यमंत्री और अध्यक्ष आलाकमान से परामर्श करके क्या फैसला लेंगे, मुझे नहीं पता।'

सिद्दरामय्या आज शाम राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो रहे हैं, जबकि शिवकुमार पहले से ही वहां पहुंच चुके हैं।

केपीसीसी अध्यक्ष बदलने के बारे में पूछे गए सवाल पर परमेश्वर, जो पहले इस जिम्मेदारी को संभाल चुके हैं, ने कहा कि उन्होंने इसके बारे में सिर्फ चर्चा सुनी है, लेकिन निश्चित नहीं है कि यह किस स्तर पर होगा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture