Dakshin Bharat Rashtramat

रोटा टैलेंट कॉन्टेस्ट में बच्चों ने किया कौशल का प्रदर्शन

रोटा रत्न पुरस्कार लक्ष्य कुमार को मिला

रोटा टैलेंट कॉन्टेस्ट में बच्चों ने किया कौशल का प्रदर्शन
रोटा यूथ आइकॉन अवार्ड शेरॉन रचेल एबी को दिया गया

चेन्नई/दक्षिण भारत। रोटरी क्लब ऑफ मद्रास टी. नगर ने नीता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 32वीं रोटा टैलेंट कॉन्टेस्ट चेन्नई के कामराजार अरंगम में आयोजित की। यह वार्षिक प्रतियोगिता 44 विशेष स्कूलों और अनाथालयों के 1,382 बच्चों को एकसाथ लेकर आई। इन बच्चों के साथ 498 अभिभावक और स्टाफ भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में बच्चों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और अपनी विशेष क्षमताओं का जश्न मनाया। इसका उद्घाटन अभिनेता श्रीकांत, डीजी रोटेरियन महावीर बोथरा, सुनील खेतपालिया, रोटेरियन नरेंद्र श्रीश्रीमल, अन्न जयश्री बोथरा, कपिल कुमार, डॉ. पूर्णिमा और लक्ष्मी वी की मौजूदगी में हुआ।

इस दौरान दो विशेष पुरस्कार दिए गए। रोटा रत्न पुरस्कार लक्ष्य कुमार को मिला, जिन्हें 5,000 रु. का चेक दिया गया। उनके कोच सर्वानन को भी सम्मानित किया गया। वोकेशनल इम्पैक्ट एंड एम्पावरमेंट अवॉर्ड संस्था स्नेह को दिया गया। इसके तहत 5000 रु. का चेक सौंपा गया।

दिनभर चले इस कार्यक्रम का समापन समारोह शिवकुमार ईश्वरन की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर जैकब राजकुमार, नटराजन, अन्न रत्ना कृष्णन और मीनाक्षी पेरिकारुप्पन मौजूद थे। रोटा यूथ आइकॉन अवार्ड शेरॉन रचेल एबी को दिया गया।

प्रतियोगिता की जज हेमामालिनी सुरेश, सुधा सोखलिंगम और शशि सैरमन को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

मुरथुज़विया स्पेशल स्कूल्स फॉर द डेस्टीट्यूट ने एबल श्रेणी में पहला पुरस्कार जीता। द स्पास्टिक सोसाइटी ऑफ तमिलनाडु, तारामणि ने डिफरेंटली एबल्ड श्रेणी में पहला पुरस्कार हासिल किया। कॉमेडियन रोबो शंकर, अभिनेत्री शकीला और डॉ. गायत्री ने भी बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने उनके साथ सेल्फी लेकर लम्हों को यादगार बनाया।

About The Author: News Desk

News Desk Picture