Dakshin Bharat Rashtramat

नौसेना दिवस समारोह के लिए चेन्नई पहुंचा आईएनएस दिल्ली, सैन्य शक्ति की दिखाई झलक

500 स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेटों के लिए दौरे का आयोजन किया गया

नौसेना दिवस समारोह के लिए चेन्नई पहुंचा आईएनएस दिल्ली, सैन्य शक्ति की दिखाई झलक
नौसेना कर्मियों के दैनिक जीवन को देखने का मौका मिला

चेन्नई/दक्षिण भारत। भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस दिल्ली नौसेना दिवस समारोह के भाग के रूप में 23 नवंबर को चेन्नई बंदरगाह पहुंचा। इस जहाज की शानदार मौजूदगी देखने लायक थी।

समारोह के हिस्से के रूप में तमिलनाडु और पुड्डुचेरी नौसेना क्षेत्र मुख्यालय ने पूर्व सैनिकों, सेवारत अधिकारियों, नाविकों और नागरिकों सहित उनके परिवारों के लिए रविवार को जहाज के दौरे का आयोजन किया।

इससे उन्हें भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की विशालता और शक्ति को अनुभव करने का अवसर मिला। इस दौरान जहाज का 'निर्देशित दौरा' कराया गया, जिससे उन्हें नौसेना कर्मियों के दैनिक जीवन की झलक देखने को मिली।

इस कार्यक्रम का मकसद राष्ट्र के समुद्री हितों की सुरक्षा में भारतीय नौसेना की भूमिका के प्रति अधिक जागरूकता को बढ़ावा देना था।

इसी क्रम में सोमवार को 500 स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेटों के लिए दौरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व आईएनएस दिल्ली नाविक जेसी साइमन चेरा को भी सम्मानित किया जाएगा।

About The Author: News Desk

News Desk Picture