Dakshin Bharat Rashtramat

केनरा बैंक की वार्षिक मैराथन में बेंगलूरु ने दिखाया दम

9,000 से ज्यादा उत्साही प्रतिभागियों ने भाग लिया

केनरा बैंक की वार्षिक मैराथन में बेंगलूरु ने दिखाया दम
धावकों ने दो मुख्य श्रेणियों में एथलेटिक क्षमता का प्रदर्शन किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक की वार्षिक मैराथन ने बेंगलूरु की सड़कों को फिटनेस और सामुदायिक भावना के जीवंत उत्सव में बदल दिया, जिसमें इस साल 9,000 से ज्यादा उत्साही प्रतिभागियों ने भाग लिया।

आयोजन रविवार को कांतिराव स्टेडियम में हुआ और केनरा बैंक के प्रबंधन द्वारा जयकारों और उत्साह के बीच इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस कार्यक्रम में केनरा बैंक के एमडी एवं सीईओ के सत्यनारायण राजू, गैर-कार्यकारी अध्यक्ष विजय श्रीरंगन, बैंक के सभी कार्यकारी निदेशक तथा बेंगलूरु के पुलिस उप महानिरीक्षक सहित अनेक प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे। इसके अलावा केनरा बैंक के सहयोगी भागीदारों के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

धावकों ने दो मुख्य श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करते हुए दृढ़ संकल्प और एथलेटिक क्षमता का प्रदर्शन किया। इसमें 10 किमी दौड़ में शीर्ष पुरुष और महिला विजेताओं को 2,00,000 रुपए का नकद पुरस्कार और 5 किमी दौड़ के विजेताओं को 1,00,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। हर श्रेणी में कुल छह विजेता थे, जिन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया।

के सत्यनारायण राजू ने कहा, 'इस वर्ष की मैराथन में ऊर्जा और भागीदारी प्रेरणादायक थीं। इस तरह के आयोजन एकजुटता और दृढ़ता को दर्शाते हैं। ये वे प्रमुख मूल्य हैं, जिन्हें हम केनरा बैंक में बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं।'

About The Author: News Desk

News Desk Picture